Sports News : आज क्रिकेट में खिलाड़ी हो या फिर कोच हर कोई लाखों-करोड़ों में कमाई कर रहा है। खिलाड़ियों को आज एक मैच खेलने के करोड़ों रुपये मिलते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा भी था जब खिलाड़ियों को एक मैच खेलने के लिए मात्र एक रुपया मिलता था। जी हां, यह बात है 40 के दशक की। जब भारतीय क्रिकेटरों को एक टेस्ट मैच खेलने के लिए एक रुपया मिलता था।

इसे भी पढ़ें – ओलंपिक से पहले फॉर्म में लौटे नीरज चोपड़ा, गोल्ड जीतकर किया कमाल

लांड्री भत्ते के रूप में दिया जाता था एक रुपया

40 के दशक में खेलने वाले माधव आप्टे ने BCCI के 75 साल पूरे होने के अवसर पर एक समारोह में कहा था कि भारतीय टीम जब 40 के दशक में खेलती थी तो भारतीय क्रिकेटरों को एक टेस्ट मैच खेलने पर एक रुपया मिलता था। ये रकम भी लांड्री भत्ते के रूप में दी जाती थी। ताकि खिलाड़ी अपनी सफेद पोशाक को साफ रख सकें।

Share.
Exit mobile version