T20 World Cup में अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को सात विकेट से हराकर न्यूजीलैंड के विश्व कप के सपनों पर पानी फेर दिया है। तारोबा के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में PNG ने अफगानिस्तान को जीत के लिए 96 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 29 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया।

इसे भी पढ़ें – कामरान अकमल ने की अर्शदीप पर आपत्तिजनक टिप्पणी, फिर हरभजन सिंह ने लताड़ा तो मांगनी पड़ी माफी

अफगानिस्तान की जीत से न्यूजीलैंड बाहर

पापुआ न्यू गिनी पर इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान सुपर 8 में पहुंच गया है।
वहीं, न्यूजीलैंड की टीम इस विश्व कप से बाहर हो गई है। ग्रुप-C से वेस्टइंडीज की टीम पहले ही सुपर 8 में जगह बना चुकी है। अब न्यूजीलैंड के बचे हुए मैच मात्र औपचारिकता ही रह गए हैं।

इसे भी पढ़ें – क्या ये उलटफेरों का T20 World Cup है ? बड़ी टीमें हो रही छोटी टीमों का शिकार

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी की टीम 19.5 ओवरों में मात्र 95 रन ही बना पाई। विकेटकीपर बल्लेबाज किप्लिन डोरिगा ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। वहीं, इसके जवाब में अफगानिस्तान ने तीन विकेट खोकर और 29 गेंदे शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। अफगानिस्तान की ओर से गुलबदीन नायब ने 36 गेंदों पर 49 रन की नाबाद पारी खेली।

Share.
Exit mobile version