दिल्ली का मौसम सुहाना बना हुआ है. भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. हालांकि सोमवार को धूप खिली. लेकिन मौसम में ठंडक बनी रही और पसीने छुड़ाने वाली गर्मी से लोगों को निजात मिली है. मौसम विभाग ने अब अगले 3 दिनों के लिए आंधी और बारिश का येलो अलर्ट दिल्ली के लिए जारी किया है. दिल्ली के साथ-साथ देश के कई और (strong winds with rain) इलाकों में बारिश की संभावना है.
रविवार को हुई बारिश के बाद से दिल्ली के तापमान में भी लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 20 जून तक दिल्ली का मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है. हालांकि 21 जून से फिर दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
17 से 20 जून के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, कर्नाटक में कुछ जगहों पर आंधी के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल में भी भारी बारिश का अलर्ट है. 17 से 22 जून के बीच गुजरात, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में ज्यादातर स्थानों पर बारिश होने और बिजली कड़कने की संभावना है. आज यानी 17 जून को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
strong winds with rain – वहीं अगले तीन दिन मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा में भी तेज बारिश का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. 17 से 22 जून के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश, बिजली चमकने और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं. 17 जून को राजस्थान में भी बारिश होने की संभावना है.