
सोनीपत में प्रदर्शन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सोनीपत के पश्चिमी क्षेत्र में गहराई पेयजल समस्या व निगम अधिकारियों की कार्यशैली से असंतुष्ट पार्षदों का धरना बुधवार को तीसरे दिन जारी रहा। नगर निगम कार्यालय में चल रहे धरने पर विधायक सुरेंद्र पंवार ने समर्थन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भयमुक्त भ्रष्टचार हो गया है। अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद जनसमस्याओं का समाधान नहीं हो रहा। अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा शहरवासी भुगत रहे हैं।
नहीं हो रहा जनसमस्याओं का समाधान- विधायक
विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि पिछले सप्ताह विधानसभा सत्र में भी शहर की समस्याओं को उठाया गया। लेकिन सरकार ने उन समस्याओं का समाधान करने के लिए कोई जवाब तक नहीं दिया। सरकार की ओर से जनता को बरगलाया जा रहा है। जिससे हर वर्ग परेशान है। उन्होंने कहा कि नगर निगम में भ्रष्टाचार चरम पर है। शहर की समस्याओं को अवगत कराने के बावजूद निगम अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे।
लोग पेयजल के लिए तरस रहे हैं, लेकिन निगम के पास बेहतर पेयजल आपूर्ति न होने से लोगों को अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। इस दौरान सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा, डिप्टी मेयर मनजीत गहलावत, पार्षद अतुल जैन, सुरेंद्र नैय्यर, रेणू बाला सैनी, नीतू दहिया समेत अन्य लोग मौजूद रहे।