Sonipat police got success, caught accused of withdrawing 41 thousand rupees from account after running

सोनीपत पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सोनीपत के प्याऊ मनियारी के पास खेल देखने के लिए रुके निजी कंपनी के अधिकारी का मोबाइल लेकर भागने के बाद 41 हजार रुपये ट्रांसफर करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी दिल्ली के बवाना की जेजे कॉलोनी निवासी जसीम है। पुलिस ने आरोपी से मोबाइल बरामद कर लिया है। उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार

उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के सुभाष नगर स्थित शांति विहार में मढ़ीनाथ मंदिर के पास रहने वाले यतेंद्र देव ने 29 जुलाई को कुंडली थाना पुलिस को बताया था कि वह गांव नाथूपुर में स्थित निजी कंपनी में क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर हैं। वह अब दिल्ली के नरेला में रामदेव चौक के पास किराए के मकान में रहते हैं। वह शाम को कंपनी से अपने मकान पर जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्याऊ मनियारी के पास में अपनी गाड़ी रोक ली और वहां पर खड़े होकर चाय पीने लगे थे। वहां पर एक बाजीगर खेल दिखा रहा था।

वह भी उसका खेल देखने लगे थे। इसी दौरान एक युवक उनके पास आया था और जरूरी बात करने का झांसा देकर उनका मोबाइल ले लिया था। इसी दौरान वह चकमा देकर भाग गया था। बाद में पता लगा था कि उनके खाते से लगातार ट्रांजेक्शन की जा रही थी। उनके खाते से 30 हजार, एक हजार, 4500 और 5500 रुपये की चार ट्रांजेक्शन की जा चुकी थी। जिस पर कुंडली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।

जांच अधिकारी के अनुसार

मामले में कार्रवाई करते हुए अब एसआई रविंद्र कुमार की टीम ने आरोपी जसीम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से मोबाइल बरामद कर लिया है। उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

Share.
Exit mobile version