कानपुर के किदवई नगर थाना क्षेत्र के गौशाला चौराहे पर रविवार को एक युवक के साथ पुलिस ने बर्बरता की. युवक की पिटाई की गई. मामले में किदवई नगर चौकी इंचार्ज अमित विक्रम त्रिपाठी पर आरोप है कि उन्होंने ओवरस्पीडिंग के नाम पर एक युवक को चौकी लेकर आए और पीट दिया. इस घटना का वीडियो (Violation of human rights) युवक के साथी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद डीसीपी साउथ ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया.

जानकारी के अनुसार, नारामऊ निवासी अक्षय प्रताप सिंह अपने दोस्त अभिषेक दुबे के साथ किदवई नगर में किसी काम से आए थे. गौशाला चौराहे पर चेकिंग के दौरान चौकी इंचार्ज अमित विक्रम ने उनकी बाइक रुकवाने का इशारा किया. अक्षय ने बाइक नहीं रोकी, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया.

इसे भी पढ़ें – प्रेम का अनूठा अंत : पत्नी के निधन के बाद बुजुर्ग पति ने तोड़ा दम, जिंदगी भर का साथ अंतिम संस्कार तक चला

आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने अक्षय को कॉलर पकड़कर घसीटा और चौकी ले जाकर उनकी पिटाई की. अक्षय ने जब नियमों का हवाला देकर विरोध किया तो चौकी इंचार्ज और भड़क गए. उन्होंने मूछों पर ताव देते हुए अक्षय पर थप्पड़ और लात-घूंसे बरसाए, गाली दी और अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए धमकी दी कि चिंता मत करो तुमको दुरुस्त कर देंगे.

Violation of human rights – अक्षय ने माफी मांगने की कोशिश की, लेकिन चौकी इंचार्ज का गुस्सा शांत नहीं हुआ. इस दौरान अभिषेक ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इस पूरी घटना के दौरान दारोगा अपनी पूरी टशन में नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज अमित विक्रम त्रिपाठी को लाइन हाजिर कर दिया.  

Share.
Exit mobile version