उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में चोर समझकर एक दलित युवक हरिओम की भीड़ ने बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. युवक की इस बर्बर हत्या से हड़कंप मच गया है. वहीं (Dalit, OBC and minority are not safe) इस मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने इस घटना को लेकर सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला किया है. अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश दलितों, अल्पसंख्यकों और पिछड़े समुदायों के लिए नर्क बन गया है. जब कुछ हैवान एक दलित व्यक्ति हरिओम की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर देते हैं और गर्व से दावा करते हैं कि वे “बाबा के लोग” हैं.

इसे भी पढ़ें – थाने के अंदर मानवाधिकारों का उल्लंघन, चौकी इंचार्ज ने छात्र को जड़े थप्पड़-लात

उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि बीजेपी के तमाम बड़े-बड़े दावों के बावजूद, उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. यह साफ है कि भाजपा-संघ (आरएसएस) शासन ने दलितों और शोषितों पर हमला करने वालों को खुली छूट दे रखी है.

Dalit, OBC and minority are not safe – कांग्रेस नेता कहा कि एक बात स्पष्ट है – बाबासाहेब का संविधान इन “बाबा वाले लोगों” के खिलाफ एक ढाल है, जो पिछड़ों और वंचितों को अपमानित करने और गुलाम बनाने पर तुले हुए हैं. नेता ने कहा कि संविधान बचाने की हमारी लड़ाई हरिओम जैसे निर्दोष लोगों की रक्षा की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक दोषियों को सजा नहीं मिल जाती और पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता है.

Share.
Exit mobile version