
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
झारखंड से डेढ़ लाख की अफीम लेकर बस में सवार होकर रोहतक पहुंचे एक युवक को हिसार की एंटी नारकोटिक्स टीम ने दबोच लिया। युवक फतेहाबाद अफीम देने जा रहा था। उसके पास से छह किलो 800 ग्राम अफीम मिली है। इस संबंध में अर्बन एस्टेट थाने में केस दर्ज किया गया है।
हिसार की एंटी नारकोटिक्स की टीम रोहतक पहुंची। पता चला कि झारखंड के नवादा निवासी रवि रंजन नशीला पदार्थ सप्लाई करने रोहतक आ रहा है। वह फतेहाबाद जिले के गांव नाढोडी निवासी हरपाल सिंह को माल सप्लाई करेगा।
हरपाल सिंह अपनी कार लेकर रोहतक पहुंचने वाला है। योजना के तहत रात करीब साढ़े 11 बजे हिसार की टीम ने नए बस स्टैंड के पास स्टेडियम रोड पर दबिश देकर कार के अंदर ही दोनों को दबोच लिया। डीएसपी महम संदीप सिंह की मौजूदगी में तलाशी ली तो कब्जे से एक बैग में छह किलो 800 ग्राम अफीम मिली। तत्काल पुलिस ने आरोपियों को माल व गाड़ी सहित दबोच लिया।