Rohtak: cctv of murder case of dhobh came in front

घटना का सीसीटीवी दृश्य।


हरियाणा के रोहतक में डोभ गांव में एक दिन पहले हुए हत्याकांड में पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है। फुटेज में एक युवक भागते हुए आया और फेंककर पीछे से मनोज उर्फ मोनू के सिर में ईंट मारी। फिर गिरने पर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर जांच तेज कर दी है। थाना प्रभारी जितेंद्र का कहना है कि जल्द आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा। 

डोभ गांव निवासी धर्मबीर ने गुरुवार को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। उसके बड़े भाई सुरेश का लड़का मनोज उर्फ मोनू उसके पास ही रहता था। साल 2020 में मनोज के खिलाफ सदर थाने में गांव की लड़की के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था।

करीब ढाई साल पहले मनोज जमानत पर बाहर आ गया था। अभी केस अदालत में चल रहा है। इसके बावजूद लड़की का परिवार मनोज से रंजिश रखे हुए था। गुरुवार सुबह मनोज सुबह करीब पांच बजे घर से घूमने के लिए स्कूल की तरफ गया था। वह भी करीब साढ़े 6 बजे पर बाइक में पेट्रोल डलवाकर घर आ रहा था।

उसने देखा कि लड़की का पिता, भाई व परिवार के अन्य लोग मनोज के साथ मारपीट कर रहे हैं। बचने के लिए मनोज बालाजी मंदिर के अंदर घुस गया। आरोपी वहां भी उसका पीछा करते हुए पहुंचे। वह परिवार के सदस्यों को बुलाने चला गया। वापस आया तो मनोज की हत्या हो चुकी थी। पुलिस ने लड़की, उसके पिता, भाई सहित परिवार के खिलाफ हत्या व साजिश में शामिल होने का मामला दर्ज किया है।

पिता की करंट तो मां की कैंसर हो चुकी है मौत

56 वर्षीय धर्मबीर ने बताया कि उसके बड़े भाई सुरेश की 20 साल पहले करंट लगने से मौत हो गई थी, जबकि भाभी ने बाद में कैंसर के चलते दम तोड़ दिया। मनोज उर्फ मोनू उसके पास ही रहता था।

चार-पांच वार किए सिर में, सिर की खोपड़ी टूट गई

पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि मृतक की मौत सिर में गहरी चोट मारने से हुई है। खोपड़ी पूरी तरह टूटी हुई है। कम से कम चार-पांच वार किए गए हैं। इसके बाद खून बह गया और मनोज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Share.
Exit mobile version