बिहार में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद भी एनडीए और महागठबंधन के घटक दलों के बीच अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हो सका है. नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अब महज 4 दिन (17 अक्टूबर) बचे हैं, लेकिन सीट को लेकर राजनीतिक दलों में तकरार बनी हुई है. जारी बातचीत के बीच दोनों दलों के 2 नेताओं के (shayari war in India alliance) बीच दोहे और शायरी के जरिए एक-दूसरे को नसीहत भी दी जा रही है.

shayari war in India alliance – लैंड फॉर जॉब घोटाले को लेकर कोर्ट में पेश होने के लिए तेजस्वी यादव कल दिल्ली में थे. हालांकि बाद में वह अपने पिता और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साथ वापस पटना लौट गए. बताया जा रहा है कि महागठबंधन के घटक दलों में शामिल विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश सहनी भी तेजस्वी के साथ ही पटना लौट आए.

मनोज झा ने लिखा रहीम का दोहा

दोनों दलों में जारी तकरार के बीच आरजेडी सांसद मनोज झा ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर रहीम के एक दोहे को लिखते हुए बड़ा संदेश देने की कोशिश की. हालांकि दोहे के अलावा उन्होंने किसी भी चीज का जिक्र नहीं किया. हालांकि उन्होंने यह जरूर लिखा कि हम अवसर के लिए प्रासंगिक है.

 

इमरान ने दिया शायरी से जवाब

मनोज झा के पोस्ट के करीब एक घंटे के बाद कांग्रेस सांसद और शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने उनके पोस्ट पर ही एक शायरी के जरिए जवाब देते हुए कहा, “पानी ऑख में भर कर लाया जा सकता है, अब भी जलता शहर बचाया जा सकता है.” दोनों के बीच जिस तरह की तुकबंदी की गई है, उससे यही लगता है कि सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत तनावपूर्ण बनी हुई है.

 

Share.
Exit mobile version