Body of missing person found in JLN in Rohtak

मृतक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

रोहतक में तीन दिन पहले पानीपत से लापता निजी कंपनी के सीनियर मर्चेंडाइजर 46 वर्षीय प्रवीण चोपड़ा का शव जवाहरलाल नेहरू कैनाल में मिला है। उसे कंपनी के टूर पर जल्द चीन जाना था। उसके पति ने पानीपत के तहसील कैंप थाने में छह सितंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आईएमटी थाना पुलिस आज शव का पोस्टमार्टम कराएगी। 

कारोबार के सिलसिले में जाना था कंपनी के टूर पर चीन

पुलिस के मुताबिक सूचना मिली कि आईजी कार्यालय के सामने नहर में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। आईएमटी थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान पानीपत के न्यू रमेश नगर निवासी प्रवीण चोपड़ा के तौर पर हुई। तुरंत पानीपत पुलिस को मामले से अवगत कराया गया। पता चला कि मृतक की पत्नी हर्षा देवी ने छह सितंबर शिकायत दी थी कि उसका पति कपड़े खरीदने गया था, लेकिन वापस नहीं आया। अब महिला के पति का नहर में शव मिलने से नया मोड़ आ गया है। उसकी हत्या हुई है या वह हादसे का शिकार है, यह तो पोस्टमार्टम के बाद ही पता लग सकेगा।

Share.
Exit mobile version