छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक दामाद ने अपने ससुर की बेरहमी से हत्या कर दी. पहले आरोपी ने बुजुर्ग को खाट से बांधा, फिर घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद घर पर पेट्रोल बम फेंक दिया. इस घटना में ससुर की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि सास गंभीर (son-in-law becomes executioner) रूप से झुलस गई हैं. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
घटना बचरा पोड़ी थाना क्षेत्र के साल्ही गांव की है. मृतक बुजुर्ग का नाम राय राम है. वहीं, घायल महिला का नाम पार्वती है. दोनों इसी गांव में रहते थे. घटना 14 अक्टूबर की रात की है. दामाद के साथ एक युवक घर में घुसे. घर में खाट पर राय राम सो रहे थे. तभी आरोपियों ने राय राम को रस्सी से खाट में बांध दिया. वहीं पत्नी भी सो रही थीं. बुजुर्ग चिल्लाने लगे तो दोनों आरोपी कमरे से बाहर आ गए और दरवाजा बंद कर पेट्रोल बम फेंक दिया.
इसे भी पढ़ें – नगर निगम में भ्रष्टाचार : बाउंड्रीवॉल बचाने के लिए दिए पैसे , फिर भी गिरा दी गई दीवार
ग्रामीणों ने जख्मी हाल में पार्वती को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. लेकिन हालत में सुधार न होने पर रायपुर रेफर किया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार, धमाके की वजह से घर की छत उड़ गई. घर के अंदर का सामान जलकर राख हो गया.
son-in-law becomes executioner – बताया जा रहा है कि मृतक राय राम की बेटी ने कानपुर निवासी एक ड्राइवर युवक से अंतरजातीय विवाह किया था. आरोपी दामाद की यह दूसरी शादी थी, जिसके चलते पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता था. विवाद बढ़ने पर बेटी अपने मायके लौट आई थी. ससुराल से कुछ सामान वापस लाने को लेकर दामाद और परिवार के बीच तनाव था.