Married woman absconded from home after six months of marriage in Rewari

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया


रेवाड़ी के मोहल्ला शांतिनगर के नसियाजी रोड से एक विवाहिता साढ़े नौ लाख रुपये की नकदी और साढ़े 3 लाख रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गई। फरीदाबाद जिला निवासी युवती का छह माह पूर्व रेवाड़ी निवासी युवक के साथ विवाह हुआ था। शिकायत के बाद शहर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवाहिता की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने पति की शिकायत पर विवाहिता के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

पुलिस को दी शिकायत में नसिया जी रोड निवासी गजराज ने बताया कि 26 फरवरी 2023 को उसका विवाह शीतल उर्फ दिव्या के साथ संपन्न हुई है। उसकी मां नेत्रहीन है। रोजाना की तरह 16 अगस्त को वह अपनी दुकान पर गया हुआ था। घर में उसकी पत्नी और मां दोनों थी। उसकी पत्नी पीछे से किसी को बिना कुछ बताए हुए घर से लापता हो गई। जब वह घर पहुंचा तो पत्नी वहां से गायब मिली।

उसकी मां को कुछ नहीं पता था। गजराज ने बताया कि उसकी पत्नी घर से करीब साढ़े नौ लाख रुपये की नकदी एवं करीब साढ़े 3 लाख रुपये के जेवरात भी अपने साथ ले गई। गजराज ने अपने स्तर पर उसकी काभी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शिकायत के बाद पुलिस ने विवाहिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share.
Exit mobile version