वायनाड : कांग्रेस के नेता राहुल गांधी लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद शनिवार को पहली बार केरल में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे, जहां पार्टी के (Rahul Gandhi Reached Wayanad) नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। यहां स्वागत स्थल पर एकत्र हुए सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शाम साढ़े पांच बजे गांधी के पहुंचते ही उनके समर्थन में नारे लगाए। केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन यूडीएफ के नेताओं ने उनका स्वागत किया।
इसे भी पढ़ें – आत्मनिर्भर अभियान को मजबूती देगा नैनो डीएपी : अमित शाह
पिछले सप्ताह मानहानि के एक मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा राहुल की दोषसिद्धि पर रोक लगाने के बाद लोकसभा सचिवालय ने एक अधिसूचना जारी करके वायनाड से उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी थी। अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि मैं थोड़ा देर से आने के लिए क्षमा चाहता हूं। कुछ दिन पहले मैं मणिपुर गया था। जो मैंने मणिपुर में देखा, वह मैंने कहीं और नहीं देखा। चाहे बाढ़ हो, हिंसा हो. मैं त्रासदियों के दौरान पूरे देश में रहा हूं. लेकिन जो मैंने मणिपुर में देखा वह कहीं नहीं देखा। आप मेरा परिवार हो, इसलिए मैं आपको बताऊं कि मैंने क्या देखा।
इसे भी पढ़ें – डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक बना अधिनियम, राष्ट्रपति से मिली मंजूरी
Rahul Gandhi Reached Wayanad – मैं आपको उन सभी लोगों के बारे में नहीं बता सकता, जिनसे मैंने बात की। उन्होंने कहा कि मैं आपको दो घटाओं के बारे में बताउंगा, जिन्हें मैं कभी नहीं भूलूंगा। ऐसी घटनाएं जो मेरे मन को विचलित कर देती है। मणिपुरी महिलाओं के दो अलग अनुभव। एक कमरे में परिवार के सभी सदस्य थे, लेकिन मैंने एक महिला को अकेले देखा तो मैंने उनसे पूछा कि उनका परिवार कहां है?उन्होंने कहा कि मेरा कोई परिवार नहीं बचा है। फिर मैंने उनसे पूछा कि आपको क्या हुआ? थोड़ी देर तक उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।