बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दिया है. वो हिंदुओं की एकता के लिए पदयात्रा करने वाले हैं. ये पदयात्रा दिल्ली से वृंदावन तक होगी. उन्होंने हिंदू राष्ट्र के लिए (roadmap to achieve Hindu Rashtra) अपना रोड मैप बताया है. बागेश्वर बाबा ने बताया है कि हिंदू राष्ट्र के सपने को साकार करने के लिए क्या करना होगा. हिंदू को जागृत करने के लिए देश के हर गांव, गली और हर नुक्कड़ पर जाना होगा.

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि जातिवाद के नाम पर जहर न फैलाया जाए. हम चाहते हैं कि इस देश में हिंदू, हिंदुत्व और हिंदुस्तान का सम्मान हो. हम मुसलमानों या ईसाइयों के खिलाफ नहीं हैं. हिंदुओं की संख्या घट रही है, हिंदुओं में डर है, हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे या जो अत्याचार हुए हैं उनकी भरपाई हम नहीं कर सकते. लेकिन आने वाली नस्ल को सुधारने के लिए ट्रेन, हवाई जहाज, चार्टर्ड प्लेन, डिफेंडर या फॉर्च्यूनर से चलने से यह देश हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा. हमें हर गांव, हर गली, हर नुक्कड़ जाना होगा. तभी हिंदू बचेगा, तभी हिंदू जागृत होगा.  

न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि गांव-गांव में जाति के नाम पर लड़ाइयां हो रही हैं. आखिर हम तो सब सनातनी हैं, भारतीय हैं और इस देश की संतान तो फिर क्यों लड़ें. जिससे देश का विकास हो, देश का भला हो, उसके लिए लड़ें, इसके लिए तलवारों की क्रांति नहीं, विचारों की क्रांति होनी चाहिए. जातियां हों, लेकिन जातिवाद न हो. संतों के आशीर्वाद से हम आगे बढ़ रहे हैं.

roadmap to achieve Hindu Rashtra – धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि आज हम धर्म के नाम पर लड़ रहे हैं, जाति के नाम पर लड़ रहे हैं, इससे देश रसातल में जा रहा है. क्यों न इसका कोई समाधान निकाला जाए. हम अपनी ऊर्जा जाति, धर्म और क्षेत्रवाद के झगड़ों से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद में लगा दें. यही हमारी पदयात्रा का उद्देश्य है.

Share.
Exit mobile version