
Accident demo
– फोटो : फाइल फोटो
हरियाणा के पानीपत में जीटी रोड पर आईटीआई चौक के पास हृदय गति रुकने से एक पिकअप चालक का संतुलन बिगड़ गया और पिकअप पास में काम कर रहे एक वर्कर पर चढ़ गई। हादसे में कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप चालक पानीपत के तहसील कैंप का रहने वाला था, जबकि हादसे में जान गंवाने वाला कर्मचारी करनाल के कटबाग का रहने वाला था। सेक्टर 29 थाने की पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
करनाल के कटबाग निवासी कर्मबीर (58) चंडीगढ़ की एक नेटकॉम कंपनी में इंटरनेट केबल ठीक करने का काम करता था। मंगलवार को पानीपत में आईटीआई चौक के पास केबल ठीक करने के लिए कर्मबीर अपने साथी ज्ञान और कृष्ण के साथ पानीपत आया था। कृष्ण ने बताया कि वे आईटीआई चौक पर काम कर रहे थे।
इसी बीच एक पिकअप आई और सीधे कर्मबीर को टक्कर मार दी। हादसे में कर्मबीर की मौके पर मौत हो गई। उन्होंने पिकअप चालक को देखा तो वह भी मृत था। आशंका है कि उसकी हृदय गति रुकने से मौत हो गई। कर्मबीर के पांच बच्चे हैं, जिनमें चार लड़कियां और एक लड़का है। लड़कियाें की शादी हो चुकी है, बेटा सोनू अविवाहित है।
माल उतारकर लौट रहा था, तभी हृदय गति रुकी
पिकअप चालक रमेश (61) पिछले 20 साल से पिकअप चलाता था। परिजनों के अनुसार वह माल उतारकर वापस घर लौट रहा था। आईटीआई चौक पर पहुंचा तो उसकी हृदय गति रुकने से मौत हो गई। रमेश के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे और एक बेटी है। सभी शादीशुदा है।
परिजनों के बयान दर्ज कर दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। – राकेश कुमार, प्रभारी, सेक्टर 29 थाना