Panipat: Accused arrested of blackmailing entrepreneurs by complaining to Pollution Control Board

आरोपी नंदलाल
– फोटो : संवाद

विस्तार

हरियाणा के पानीपत में सीआईए टू ने बापौली जोन के उद्यमियों को ब्लैकमेल करने के एक आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले उद्यमियों की प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में शिकायत देता था फिर उनसे वापस शिकायत लेने की एवज में पैसों की मांग करता था। आरोप है कि वह तीन उद्यमियों ने 50 हजार रुपये ऐंठ चुका था।

अब 50 हजार रुपये की और मांग कर रहा था। उद्यमी अब उसे पैसे नहीं देना चाहते थे। इसलिए उन्होंने इसकी शिकायत एसपी अजीत सिंह शेखावत को की थी। एसपी ने सीआईए प्रभारी वीरेंद्र सिंह को आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। पुलिस ने उद्यमियों को 50 हजार रुपये देकर आरोपी के पास भेजा था। जैसे ही आरोपी ने उद्यमी से 50 हजार रुपये पुलिस ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

बापौली इंडस्टि्रयल एसोसिएशन के सदस्य रोहित बंसल ने बताया कि उसकी जलालपुर प्रथम गांव व कुराड़ में कंबल व बेडसीट फैक्टरी है। गांव नवादा पार निवासी नंदलाल शर्मा उन्हें परेशान करता था। उन पर प्रदूषण फैलाने, पर्यावरण को प्रदूषित करने का आरोप लगाकर उनकी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को शिकायत देता था।

अब उसने उसकी, नवीन बंसल की व राजकुमार मलिक निवासी कुराड़ गांव की उपायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी। उनकी फैक्टरियां बंद कराने की धमकी दी जा रही थी। इससे उद्यमी प्रताड़ित हो रहे थे। नंदलाल शर्मा ने अपनी शिकायत वापस लेने के लिए एक लाख रुपये मांगे थे। उन चारों ने उसे सोमवार को 50 हजार रुपये दे भी दिए थे।

अब उनसे 50 हजार रुपये और मांगे जा रहे थे। वे अब और पैसे नहीं देना चाह रहे थे। उनको नंदलाल शर्मा ने 50 हजार रुपये लेकर अपने कार्यालय में बुलाया था। उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत एसपी अजीत सिंह शेखावत को दी थी। एसपी के निर्देशों पर सीआईए टू प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने टीमों का गठन किया था।

पुलिस ने उनको 50 हजार रुपये लेकर नंदलाल के पास भेजा था। जैसे ही नंदलाल ने उनसे मांगे और उन्होंने दिए पुलिस ने उसे दबोच लिया। अब पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है।

आरोपी से पूछताछ की जा रही है – कुमार

आरोपी उद्यमियों की शिकायत कर उन्हें ब्लैकमेल करता था। इसी शिकायत पर उन्होंने मामले में कार्रवाई की और आरोपी को 50 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अब उससे पूछताछ की जा रही है कि उसने कितने उद्यमियों से ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठे हैं। -सुनील कुमार, प्रभारी सनौली पुलिस थाना

Share.
Exit mobile version