उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक बीवी सुहागरात के बाद ही भाग गई थी. पति ने तब खुलासा किया था कि पत्नी का एक बॉयफ्रेंड था. सुहागरात पर पत्नी ने उसे धमकी दी थी- अगर मुझे छुआ तो 35 टुकड़े कर दूंगी तुम्हारे. मैं किसी और की अमानत हूं. फिर पत्नी रातोरात ससुराल से भाग गई. अब वही दुल्हन सामने आई है. उसने ऐसा बयान दिया जिससे पूरी कहानी ही पलट गई. बताया कि वो घर से बॉयफ्रेंड के साथ नहीं भागी. बल्कि, अपने मायके (wife threatening on honeymoon) चली गई थी. क्योंकि पति की पहले से ही एक बीवी और बेटी है.

एक न्यूज पेपर को दुल्हन सितारा ने बताया- मेरे पति कप्तान निषाद ने जो भी आरोप मुझपर लगाए हैं, वो गलत हैं. मैं 30 अप्रैल को विदा होकर अपनी ससुराल पहुंची. रात को कप्तान मुझे कमरे में ले गया. वो शराब के नशे में चूर था. तब उसने मुझे अपने पहले अफेयर के बारे में बताया. फिर एक लड़की की फोटो दिखाकर कहा कि ये मेरी बीवी है और हमारी 7 साल की एक बेटी भी है. मैं तुम्हारे साथ नहीं रहूंगा.

wife threatening on honeymoon – दुल्हन के मुताबिक- जब मैंने कहा कि मेरी भी एक लड़के से बात होती थी. तब उसने मुझे पीटा, पूरी रात कमरे में एक कोने में बैठाए रखा. मुझे प्यासा रखा, बाथरूम का पानी पीने को मजबूर किया. मैं जब तंग आ गई तो तीन दिन बाद ससुराल से भागकर झूंसी में मौसी के घर चली गई. वहां मैं 12 दिन तक छिपी रही. नहीं जानती थी कि पति उल्टा मुझे ही बदनाम करेगा.

 

Share.
Exit mobile version