उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एडीएम भैरो सिंह पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. शिकायतकर्ता ने रिश्वत लेने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित देवराज नागर ने रिश्वत लेकर काम कराने का आरोप लगाया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं मामले में जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस (ADM tainted with corruption) का दावा है कि आरोप सही पाए गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सूरजपुर कलेक्ट्रेट में तैनात एडीएम भैरो सिंह व दो अन्य पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि उन्होंने अनियमित तरीके से रिश्वत लेकर कार्य कियापीड़ित की शिकायत पर सूरजपुर थाना क्षेत्र में मामला दर्ज हुआ.मेरठ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम धारा 13 के तहत कार्रवाई की गई.

इसे भी पढ़ें – मायावती का बड़ा ऐलान: ‘2027 में अकेले ही दम पर लड़ेगी BSP’, लखनऊ रैली से गठबंधन की अटकलों पर विराम

 ADM tainted with corruption – शिकायतकर्ता देवराज नागर ने कहा कि सूरजपुर थाने में हुआ एडीएम भैरो सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिला न्यायालय द्वारा आदेशित BNS की धारा 173 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, एडीएम भैरो सिंह सूरजपुर कलेक्ट्रेट में तैनात हैं. पीड़ित देवराज नागर उनके खिलाफ रिश्वत लेने का आरोप लगया है. जिसके बाद कार्रवाई हुई है. पीड़ित ने पुलिस शिकायत में कहा था कि एडीएम ने पैसे लेकर कार्य करने की बात कही. हालांकि इस मामले में एडीएम भैरो सिंह समेत दो अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Share.
Exit mobile version