मोगा : पंजाब में एक कलयुगी पिता की क्रूरता देखने को मिली है। मोगा जिले के समालसर थाने की पुलिस ने एक ऐसे क्रूर पिता को गिरफ़्तार किया है, जिसने खून के रिश्तों को तार-तार करते हुए (father followed daughter into bathroom) अपनी ही बेटी के साथ घिनौनी हरकत की।
समालसर थाने के अंतर्गत आने वाले इलाके में एक पिता द्वारा अपनी ही 12 साल की बेटी के साथ अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। पहले तो बच्ची काफी देर तक अपने पिता की हरकतों को बर्दाश्त करती रही, लेकिन जब पिता बाज नहीं आया तो उसने अपनी मां को पूरी बात बताई। मां ने भी अपने पति को खूब समझाया। हद तो तब हो गई जब आरोपी पिता अपनी बेटी के पीछे बाथरूम में गया और वहां अश्लील हरकतें करने लगा।
father followed daughter into bathroom – इसके बाद मां और बेटी दोनों ने समालसर थाने के थानाध्यक्ष से पूरी घटना की शिकायत की। समालसर पुलिस ने बच्ची और उसकी मां के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पिता राम सिंह के खिलाफ धारा 75, 310 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मोगा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसे जेल भेज दिया है।