Property dealer shot dead in Sonipat of Haryana

मुकेश का फाइल फोटो। जांच करती पुलिस।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

हरियाणा के सोनीपत के गांव भठगांव के पास बड़वासनी रोड स्थित कार्यालय में शनिवार शाम दो गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे छह-सात हमलावर पहुंचे और वीडियो कॉल से प्रॉपर्टी डीलर की पहचान कराने के बाद तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से भाग निकले। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर दो नामजद समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रॉपर्टी और रुपयों के लेनदेन की कहासुनी में वारदात को अंजाम देने की बात कही जा रही है।

गांव गढ़ी हकीकत निवासी निवासी मुकेश (36) प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे। वह शनिवार शाम साथियों के साथ गांव भठगांव के पास स्थित प्रॉपर्टी डीलर और बिल्डिंग मैटीरियल सप्लायर कार्यालय में बैठे थे। इसी दौरान फॉर्च्यूनर व स्विफ्ट कार में सवार होकर छह-सात हमलावर पहुंचे। उन्होंने कार्यालय में आने के बाद पूछा कि मुकेश कौन है। हमलावरों की मंशा देखकर सभी ने मुकेश नहीं होने की बात कही। इसी बीच हमलावरों ने किसी को वीडियो कॉल कर उनके चेहरे दिखाते हुए उनमें से मुकेश की पहचान कराई।

इस पर मुकेश कार्यालय के अंदर भाग गए और कुंडी बंद कर दी। आरोप है कि हमलावरों ने कस्सी से दरवाजा तोड़कर अंदर की कुंडी खोल ली और फिर तीन गोली मारकर मुकेश को घायल कर दिया। हमलावरों ने उनके सिर, कमर व पैर में गोलियां मारी।

गांव भठगांव के पास स्थित कार्यालय में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के बाद मौके पर सबूत जुटाती पुलिस। संवाद

उसके बाद हमलावर वहां से भाग गए। साथियों ने उन्हें घायल अवस्था में बहालगढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूचना के बाद सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। शव का रविवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस ने मामले में मुकेश के भाई कुलदीप के बयान पर गांव बड़वासनी के सुरेंद्र व राजलू गढ़ी के सन्नी समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम हमलावरों की तलाश कर रही है।

प्रॉपर्टी व 50 लाख के लेनदेन में वारदात का आरोप

पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि मुकेश का हमलावरों के साथ प्रॉपर्टी और 50 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद था। मुकेश को 23 अगस्त को भी धमकी दी गई थी। अब वारदात को अंजाम दे दिया गया। घटनास्थल पर सीसीटीवी लगे थे। हमलावरों ने जब सीसीटीवी देखे तो वह वहां से डीवीआर ही निकाल ले गए। सदर थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए हैं। एफएसएल की टीम को बुलाकर भी सबूत एकत्रित किए गए हैं।

गांव भठगांव के पास स्थित कार्यालय में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने मामले में गहनता से जांच शुरू कर दी है। मृतक के भाई ने दो नामजद समेत अन्य पर आरोप लगाए हैं। हर पहलू पर जांच कर ठोस कार्रवाई की जाएगी। – इंस्पेक्टर कर्मजीत सिंह, थाना प्रभारी, सदर सोनीपत।

Share.
Exit mobile version