राजस्थान के छिंदवाड़ा में एक बड़ा हादसा हो गया, जहां साधुओं से भरी एक कार अनियंत्रित होकर बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरी. इस घटना में 4 साधुओं की मौत हो गई. कार में 7 साधु सवार थे, जिनमें से (horrific road accident in Chhindwara) तीन साधुओं को गांव वालों ने बचा लिया. हादसे में घायल साधुओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये घटना शुक्रवार शाम को हुई, जब कार सवार मध्य प्रदेश के बैतूल से चित्रकूट लौट रहे थे.

बताया जा रहा है कि कार सवार धार्मिक अनुष्ठान की यात्रा करने के लिए निकले थे. वह बैतूल के बालाजीपुरम धाम में दर्शन करने के लिए गए थे. दर्शन करने के बाद जब वह वापस लौट रहे थे. तभी टेमनी खुर्द के पास नेशनल हाईवे पर अचानक उनकी कार का टायर फट गया और ड्राइवर का कार से कंट्रोल हट गया. ऐसे में कार बेकाबू हुई और पेड़ से टकराते हुए हाईवे किनारे बने एक कुएं में जा गिरी. 

इसे भी पढ़ें – अनूपगढ़ में 450 लोगों का धर्म परिवर्तन, 17 सालों से चल रहा था खेल; खुलासा हुआ तो उड़े होश

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फिर जेसीबी और क्रेन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई. हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से पहले कार से साधुओं को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

horrific road accident in Chhindwara – घायल साधुओं में छिंदी के बेटे राकेश गिरी, मुंशी गिरी के बेटे शिवपूजन गिरी, शिवपूजन गिरी के बेटे मार्तण्ड गिरी शामिल हैं. वहीं हादसे में जिन साधुओं की जान गई. उनकी पहचान गिरधारी के बेटे राकेश गिरी, मेवा के बेटे मलखान गिरी, नत्थू के बेटे गुलाब गिरी और कल्लू उर्फ लक्ष्मी गिरी के रूप में हुई है.  

Share.
Exit mobile version