चेन्नई : प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) के पिता ने कहा है कि उनकी बेटी की शादी करने की खबरें झूठी हैं। केरल बीजेपी नेता शोभा सुरेंद्रन के फेसबुक पेज के जरिए सुरेश कुमार ने बयान जारी किया है। केरल फिल्म निर्माता ने अपने बयान में कहा, ऑनलाइन मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं कि मेरी बेटी कीर्ति सुरेश एक लड़के को डेट कर रही है और वह उससे शादी कर रही है। ये सभी फर्जी खबरें हैं।
इसे भी पढ़ें – जिया खान मौत मामले में सूरज पंचोली बरी, कहा- सच की हुई जीत
बता दें, खबरें थीं कि कीर्ति दुबई बेस्ड बिजनेसमैन फरहान बिन लियाकत संग शादी करेंगी। इस पर उन्होंने कहा, मैं उस लड़के को जानता हूं और वह एक करीबी पारिवारिक मित्र है। फरहान के जन्मदिन पर कीर्ति ने कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिन्हें एक तमिल ऑनलाइन पत्रिका ने छापा था। उन्होंने कहा कि कई लोग उन्हें इस खबर के बारे में पूछताछ करने के लिए फोन कर रहे हैं और इससे परिवार की शांति भंग हो रही है।
इसे भी पढ़ें – मिथुन के बेटे नमाशी चक्रवर्ती बैड बॉय की शुरूआत के लिए तैयार
Keerthy Suresh – सुरेश ने कहा कि अगर कीर्ति की शादी तय हो जाती है तो वह सबसे पहले मीडिया और जनता को जानकारी देंगे। उन्होंने लोगों से झूठी खबरें नहीं फैलाने का आह्वान किया। जाने-माने फिल्म निर्माता ने कहा कि खबर सामने आने के बाद से कई लोग उन्हें फोन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फरहान एक पारिवारिक मित्र है और जब वे दुबई गए थे तो उनके साथ ही थे।