Misdeed with girl in Jind of Haryana

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया


हरियाणा के जींद जिले में युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म व गर्भवती होने पर गर्भपात करवाने का मामला सामने आया है। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। 

महिला थाना पुलिस को दी शिकायत में शहर थाना क्षेत्र की एक युवती ने बताया कि अनिल नाम के व्यक्ति ने उसके साथ शादी का झांसा देकर तीन साल तक लगातार दुष्कर्म किया और वह गर्भवती हुई तो एक नहीं बल्कि तीन बार उसका गर्भपात करवाया गया। इससे उसे काफी शारीरिक परेशानी झेलनी पड़ी। जब उसने अनिल पर शादी का दबाव बनाया तो वह शुरू में टालमटोल करता रहा। इसके बाद उसने शादी से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। 

अनिल के पिता, रामपाल, मनदीप ने भी उसका साथ दिया और उसे अपना मुंह बंद रखने की धमकी दी। महिला थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर अनिल के खिलाफ दुष्कर्म, गर्भपात करवाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share.
Exit mobile version