उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मूढापांडे थाना इलाके में एक युवक हाईटेंशन लाइन से झुलस गया और उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान मोनीश के रूप में हुई है. मोनीश 10वीं कक्षा में पढ़ता था. मूढापांडे थाना इलाके के दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे के नियामतपुर इकरोटिया टोल प्लाजा के पास मोनिश अपने चार दोस्तों के साथ पेड़ (burnt by electric current) पर जामुन तोड़ने के लिए चढ़ा था.
burnt by electric current – मोनीश पेड़ पर चढ़कर जामुन तोड़ रहा था कि अचानक उसका हाथ पेड़ से टकराकर वहां से गुजर रही 11000 की हाइट टेंशन लाइन पर पड़ गया. हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से वो झुलसने लगा. मोनीश को झुलसता देख उसके दोस्त अपनी जान बचाकर भाग गए. स्थानीय लोगों की नजर जब मोनीश पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल विद्युत विभाग को फोन करके घटना की जानकारी दी.