केपटाउन टेस्ट में भारत केवल 79 रन जीत से दूर है. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं, दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका 176 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. हालांकि दूसरे दिन और दूसरी पारी में ऐडन मार्करम ने शतक लगाकर अपनी टीम को मैच में बनाए रखने की कोशिश की लेकिन को उनके अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और टीम को 78 रन की बढ़त ही मिल सकी. दूसरी पारी में भारत की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए. ये भी पढ़ें – केप टाउन में एक भी मैच नहीं जीत सकी है Team India, यहीं खेला जाएगा टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच

यह रहा अब तक मैच का हाल

बात दें कि टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीका पहली पारी में 55 पर सिमट गई थी. वहीं पहले ही दिन भारत भी 153 रन पर ऑलआउट हो गया था. टीम इंडिया को पहली पारी में 98 रन की बढ़त मिली थी. वहीं, अब दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका भारत को केवल 79 रन का ही लक्ष्य दे पाई. ये भी पढ़ें – नए साल के पहले ही दिन David Warner का बढ़ा ऐलान, वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास

इस मैच में भारत की प्लेइंग-11

IND vs SA 2nd Test Live  -रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार.

इस मैच में साउथ अफ्रीकी की प्लेइंग-11

डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (व‍िकेटकीपर), मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी.
Share.
Exit mobile version