ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार और बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने साफ कहा कि बीजेपी से उनकी लड़ाई सिर्फ राजनीतिक (Owaisi’s sharp attack on BJP) नहीं, बल्कि विचारधारा की है. ओवैसी ने कहा, “बीजेपी देश से बड़ी नहीं है। हम उनके साथ कभी नहीं खड़े हो सकते. समुद्र के दो किनारे कभी नहीं मिल सकते.”

इसे भी पढ़ें – न्याय के लिए आत्महत्या : ITBP कमांडेंट ने थानेदार से परेशान होकर दी जान, सुसाइड नोट में बहन से बदसलूकी का जिक्र

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीन बार प्रधानमंत्री बने हैं. इसका यह मतलब नहीं कि देश के मुसलमानों ने बीजेपी को वोट दिया है. उन्होंने कहा, “50 प्रतिशत गैर-मुस्लिम वोट से मोदी सत्ता में आए हैं. मुसलमानों को हर बार जिम्मेदार ठहराना गलत है.” ओवैसी ने कहा कि बीजेपी देश के मुसलमानों के बारे में क्या सोचती है और क्या उनके बारे में विचार रखती है यह पूरे देश को पता है. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई संविधान को बचाने की है, सत्ता में कौन है इससे फर्क नहीं पड़ता. मजलूमों की आवाज बनना AIMIM का मकसद है.

इसे भी पढ़ें – नवजोत सिद्धू की सियासी वापसी पर सस्पेंस, प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद पंजाब की राजनीति में हलचल

Owaisi’s sharp attack on BJP – ओवैसी ने विपक्षी गठबंधनों से दूरी बनाए रखने को लेकर कहा कि हर चीज में ओवैसी को लाने से कुछ नहीं होगा. हम अपनी सियासत खुद करते हैं, उसूलों पर करते हैं. बीजेपी की बी टीम बताए जाने पर ओवैसी ने कहा कि हमारी पार्टी का बीजेपी से कोई संबंध नहीं है. जो हमें ‘B टीम’ कहते हैं, उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.

Share.
Exit mobile version