Team India : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. यह सीरीज दो मैचों की है. और इसका दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 3 जनवरी से केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा. लेकिन यहां भारत का पिछले आकंड़े कुछ खास नहीं है. बल्कि बेहद खराब है. भारत यहां एक भी मैच नहीं जीत पाया है. अब देखना होगा की भारत इस इतिहास को बदल पाता है या नहीं.
ये भी पढ़ें – नए साल के पहले ही दिन David Warner का बढ़ा ऐलान, वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास
केप टाउन में नहीं जीत सके हैं एक भी मैच
वैसे देखा जाए तो भारत अफ्रीका में एक भी सीरीज नहीं जीत पाया है. यही हाल कुछ भारत का केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर देखने को मिलता है. भारत ने यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं. लेकिन Team India को यहां अब एक भी मुकाबले में जीत नहीं मिली है. इन छह मैचों में मेजबान साउथ अफ्रीका ने चार मैचों में जीत दर्ज की है तो दो मैच ड्रॉ रहे हैं.
ये भी पढ़ें – अफगानिस्तान क्रिकेट ने 3 खिलाड़ियों पर लगाया प्रतिबंध, खतरे में पड़ सकता है आईपीएल 2024
सीरीज बराबर करने उतरेगा भारत
भारतीय को इस सीरीज के पहले मैच में पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. ऐसे में भारत इस मैच में सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगा. बता दें भारत ने साउथ अफ्रीका में अब तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. वहीं, पहला मैच हारने के बाद भारत का ये सपना इस बार साकार नहीं हो पाएगा.