ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ और उसी के साथ इस बात पर भी मुहर लगा दी गई कि अब रोहित शर्मा टीम इंडिया के वनडे कप्तान नहीं होंगे. सेलेक्टर्स ने रोहित को हटाकर शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया दौरे से वऩडे कप्तानी सौंप दी है. गिल भारत के 28वें वनडे कप्तान होंगे. मगर उन्हें मिली इस उपलब्धि के बाद (Rohit Sharma gave statement) अब रोहित शर्मा ने पहला बोल्ड स्टेटमेंट दिया है. रोहित का ये बयान ऑस्ट्रेलिया के दौरे और उस टीम को लेकर है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे की वनडे टीम में रोहित
भारतीय सेलेक्टर्स ने रोहित शर्मा को भले ही वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया. मगर विराट कोहली के साथ उन्हें टीम में जगह दी है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि रोहित और विराट ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फेयरवेल सीरीज खेलते दिखें. बहरहाल, ये तो बाद की बातें हैं, उससे पहले जो रोहित शर्मा ने कहा है, उसके बारे में जानकर आपकी बांछें खिल सकती है.
कप्तानी जाने के बाद रोहित का पहला बयान
रोहित शर्मा ने मुंबई में हुए CEAT अवॉर्ड समारोह के दौरान अपना बयान दिया. उन्होंने कहा कि मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है. मुझे ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने में मजा आता है. हिटमैन ने (Rohit Sharma gave statement) आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लोग क्रिकेट को काफी पसंद करते हैं. और, इसी वजह से मुझे वहां खेलना काफी पंसद है.