वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 अक्टूबर से होने वाले सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों की गौतम गंभीर के घर पार्टी हुई. दूसरा टेस्ट चूंकि दिल्ली में है, जहां गौतम गंभीर का घर भी है, ऐसे (dinner party at Gautam Gambhir’s house) में कोच साहेब ने पूरी टीम इंडिया के लिए डिनर का प्रबंध किया. हेड कोच के घर पर टीम इंडिया की ये डिनर पार्टी 8 अक्टूबर को हुई. सभी खिलाड़ी रात 8 बजे गौतम गंभीर के घर पर डिनर करने पहुंचे. गंभीर के घर हुई डिनर पार्टी में हर्षित राणा भी नजर आए.
हर्षित राणा ने डिनर पार्टी में अलग से मारी एंट्री
हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुने जाने पर काफी सवाल उठे हैं. ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा ना होते हुए भी हर्षित राणा का गौतम गंभीर के घर डिनर करने पहुंचना, भारतीय (dinner party at Gautam Gambhir’s house) टीम के हेड कोच से उनकी नजदीकियों की कहानी साफ कहता है. गंभीर के घर में हर्षित राणा की एंट्री हुई भी जरा अलग अंदाज में.
गौतम गंभीर के घर और कौन-कौन पहुंचा?
गौतम गंभीर के घर पर डिनर में टीम बस से भारतीय खिलाड़ियों के अलावा उनके सपोर्ट स्टाफ भी पहुंचे. सभी खिलाड़ी टीम बस से उतरकर बारी-बारी गंभीर के घर में जाते नजर आए. इस दौरान ज्यादातर खिलाड़ी व्हाइट टी-शर्ट पहने नजर आएं. हालांकि, शुभमन गिल की टी-शर्ट का रंग जरा अलग था. उनकी टी-शर्ट का ब्रांड अमीरी था. भारतीय टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के अलावा BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी गंभीर के घर डिनर करने पहुंचे थे.