ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर(David Warner) ने अब टेस्ट के बाद अब वनडे क्रिकेट से भी सन्यास लेने की घोषणा कर दी है. नए साल के पहले दिन वॉर्नर ने यह घोषणा कर सबको चौंका दिया है. वहीं, टेस्ट में पहले ही वह सन्यास लेने की घोषणा कर चुके हैं. हालांकि वॉर्नर का कहना है कि 2025 तक अगर वह अच्छी तरह खेलते रहे तो चैंपियन ट्राफी के लिए उपलब्ध होंगे.
ये भी पढ़ें – World Cup Final की हार पर पहली बार बोले Mohammed Shami, कहा – इससे निराश हूं
विश्व कप में खेला था अपना लास्ट वनडे
बता दें कि 37 साल के David Warner ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान 50 ओवर के फॉर्मेट का अपना अतिंम मैच फाइनल के रूप में भारत के खिलाफ खेला था. वॉर्नर का कहना हे सि कि वह अपनी पत्नी और बेटियों को अधिक समय देने की जरूरत है. वॉर्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा, ‘मुझे पता है कि चैंपियन ट्रॉफी आने वाली है और अगर मैं दो साल बाद भी अच्छा क्रिकेट खेलता हूं और उन्हें किसी की जरूरत है, तो मैं उपलब्ध हूं.
ये भी पढ़ें – अफगानिस्तान क्रिकेट ने 3 खिलाड़ियों पर लगाया प्रतिबंध, खतरे में पड़ सकता है आईपीएल 2024
वॉर्नर का वनडे करियर
डेविड वॉर्नर ने 161 अंतर्राष्ट्रीय वनडे मुकाबलों में 45.30 के औसत और 97.26 के स्ट्राइक रेट से 6932 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक भी निकले हैं. वॉर्नर ने जनवरी 2009 में होबार्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था.