बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (DEIEd) 2025 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं और चेक कर सकते हैं. परीक्षा (Bihar DEIED Exam) का आयोजन 26 अगस्त को राज्य भर में निर्धारित किए गए विभिन्न केंद्रों पर किया गया था, जिसमें प्रत्येक दिन दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई थी.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली से तय होगा बिहार का भविष्य? सियासी हलचल तेज, ‘कुरुक्षेत्र’ के नेताओं ने ‘इंद्रप्रस्थ’ में डाला डेरा
Bihar DEIED Exam – जारी प्रोविजलन आंसर-की पर अभ्यर्थी 13 अक्टूबर तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति दर्ज कराने वाले अभ्यर्थियों को प्रति प्रश्न 50 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा. बिना फीस जमा किए दर्ज कराई गई आपत्ति मान्य नहीं होगी. प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी किया जाएगा.