यमुना एक्सप्रेसवे के बाद आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और पलट गया. इस भीषण हादसे में कार में सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कार सवार सभी लोग गाजियाबाद के रहने वाले थे और किसी काम से लखनऊ (accident on Agra Lucknow expressway) जा रहे थे. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बांगरमऊ पुलिस और यूपीडा की टीम ने सभी लोगों को वाहन से बाहर निकाला और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
टायर फटने से हुआ हादसा, चार की मौत
जानकारी के मुताबिक, बांगरमऊ थाना क्षेत्र में सुबह करीब 4:30 बजे आगरालखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 241 के पास हवाई पट्टी के समीप फॉर्च्यूनर कार गुजर रही थी. तभी अचानक कार का टायर फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और पलट गया.
सभी मृतक गाजियाबाद के रहने वाले
बांगरमऊ थाना प्रभारी अखिलेश पांडे के अनुसार मृतकों की पहचान अशोक अग्रवाल, अभिनव अग्रवाल और आकाश के रूप में हुई है. तीनों गाजियाबाद के निवासी थे, जबकि चौथे व्यक्ति का नाम और पता अभी तक ज्ञात नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि ये लोग लखनऊ किसी नेता से मिलने जा रहे थे.
accident on Agra Lucknow expressway – घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया. प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण टायर फटना बताया जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को हाईवे से हटवाया, जिससे कुछ समय के लिए बाधित यातायात को पुनः सुचारू कराया जा सका.
