उज्जैन: उज्जैन जिले के खाचरौद में सोमवार को सनसनीखेज हत्याकांड हुआ. खाचरौद तहसील के मालीपुरा में एक परिवार में माता-पिता अपनी 3 बेटियों व एक बेटे के साथ रहते हैं. सबसे छोटी बेटी की उम्र 9 वर्ष. वह अपनी नानी के यहां खाचरौद के ही जूना शहर काजी गली में रहती है. मासूम की मां शनिवार 13 दिसंबर को मालीपुरा (9 year old girl was murdered) से काजी मोहल्ला अपनी मां और बच्ची से मिलने आई थी. उसी दिन मासूम के साथ दिल दहलाने वाली घटना हुई.
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित परिजनों ने बताया “दोपहर में हम सब छत पर बैठे थे. कुछ देर बाद नीचे आए तो बच्ची भी आ गई और अचानक गायब हो गई. उसे खूब ढूंढा नहीं मिली. कुछ देर बाद पड़ोसी रियाज शाम 05:45 बजे मासूम को संदिग्ध हालत में लेकर आया और बोला ये मेरे यहां नहाने की मोरी से घायल हो गी. वह बेहोश हालत में मिली.” परिवार ने तुरंत बच्ची को खाचरौद में ही रिराज के साथ जाकर डॉक्टर को दिखाया. डॉक्टर ने मासूम को रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया, जहां तीसरे दिन उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें – इंदौर में राष्ट्रीय विराट स्वदेशी हाट, ग्रामीण अंचल के उत्पादों की धूम, महिलाओं ने लगाए स्टॉल
बच्ची की नानी ने पड़ोसी रियाज पर आरोप लगाते हुए कार्रवाईं की मांग की. नानी का कहना था “पड़ोसी रियाज ने ही बच्ची की हत्या की है. कुछ लोगों ने एक युवती पर दोपहर 03:30 बजे बच्ची को साथ ले जाने के गंभीर आरोप लगाए थे.” पुलिस ने आरोपो को गंभीरता से लेकर रियाज और युवती को उठाकर पूछताछ शुरू की. रियाज ने पुलिस पूछताछ में दिलदहला देने वाले खुलासे किए और हत्या का आरोप कबूला.
9 year old girl was murdered – आरोपी रियाज ने पुलिस को बताया शनिवार को मेरे घर के सभी सदस्य शादी में गए हुए थे. घर पर कोई नहीं था. पड़ोस में रहने वाली बच्ची घर पर अक्सर खेलने आया करती थी. वह उस वक़्त घर पर ही थी. अपने घर में अकेला देखकर मेरी नियत खराब हो गई. मैं उसे पकड़कर कमरे की तरफ ले गया. इस दौरान बच्ची के चिल्लाने पर उसने गुस्से में आकर धक्का देकर गिरा दिया. फिर प्लास्टिक के कट्टे(बोरी) में डालकर भारी मोगरी से मुंह पर व सिर में लगातार जान से मारने की कोशिश की.”
