उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में एक युवती की कुल्हाड़ी से वारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. शाहवपुर चौराहे के पास संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का शव मिलने की सूचना (Barabanki honor killing) मिलते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतका गोरखपुर की रहने वाली थी और वह शादीशुदा थी. जानकारी के मुताबिक वह सोमवार देर रात शाहवपुर चौराहे के पास स्थित एक मकान में आई थी. मंगलवार सुबह जब आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया,

इस मामले में मृतका के कथित प्रेमी संदीप कुमार का कहना है कि दोनों का बीते डेढ़ साल से प्रेम संबंध था. दोनों की शादी अलग-अलग जगहों पर हो चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद वे एक-दूसरे के संपर्क में बने रहे. संदीप के अनुसार दोनों एक-दूसरे के बिना रह पाने की स्थिति में नहीं थे और अक्सर मिलते-जुलते रहते थे.

संदीप ने बताया कि वह रिलायंस कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है और नौकरी के कारण अक्सर बाहर रहता था. जब भी वह घर लौटता था, वह गोरखपुर जाकर मृतका से मिलता था. संदीप का दावा है कि युवती अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश नहीं थी और ससुराल में रहना नहीं चाहती थी. इसी वजह से वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहती थी.

Barabanki honor killing – संदीप के मुताबिक सोमवार रात करीब 12 बजे युवती उससे मिलने उसके घर आई थी. वे दोनों सो रहे थे. तभी रात में वह टॉयलेट के लिए बाहर गया. इसी दौरान उसके माता-पिता और चार बहनों ने मिलकर प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना के बाद से उसके माता-पिता और चारों बहनें घर छोड़कर फरार हैं.

 

Share.
Exit mobile version