Roadways driver killed by attacking with iron rod in Hisar

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो


हिसार के जिले के जेवरा गांव में सोमवार देर रात लोहे की रॉड से हमला कर रोडवेज चालक 26 वर्षीय राजेश की हत्या कर दी। मंगलवार अलसुबह चालक का शव गली में लहूलुहान हालत मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल लेकर आई। फिलहाल हत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। 

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार

जानकारी के अनुसार जेवरा गांव निवासी राजेश सीटीयू में चालक के पद पर कार्यरत था। सोमवार को वह गांव आया हुआ था। शाम को खाना खाने के बाद वह घर से बाहर गया था। उसके बाद वह घर नहीं लौटा। अलसुबह चार बजे के करीब गली में उसका शव मिला। शरीर पर चोट के निशान थे। इस बार में मृतक के परिजनों को सूचना दी। परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत करवाया। सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। 

Share.
Exit mobile version