
ओम प्रकाश धनखड़।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी (फाइल)
विस्तार
हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि गुटबाजी के चलते कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है और आप का हरियाणा में खाता भी नहीं खुलने वाला। उन्होंने कहा कि भाजपा मिशन-2024 की जीत और 2029 की पौध तैयार करने में लगी है। कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान में लात-घूंसों का प्रसाद बंट रहा है।
धनखड़ रविवार को भिवानी में अल्पकालीन विस्तारक प्रशिक्षण शिविर में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि दो दिन के प्रशिक्षण प्राप्त ये विस्तारक एक सप्ताह तक पांच बूथ और एक शक्ति केंद्र पर जाकर पन्ना प्रमुखों को सक्रिय करेंगे व सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क साधेंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने इतने बड़े स्तर का आयोजन पहली बार किया है। जो मिशन-2024 की जीत तय कर 2029 की पौध तैयार करेगा। वहीं, ओपी धनखड़ ने रणदीप सुरजेवाला के बहाने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा की सोच कांग्रेस जैसी नहीं है जो कि जनता को श्राप दे। भाजपा तो जनता को भगवान मान कर उसकी सेवा करके आशीर्वाद लेने में विश्वास रखती है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान में लात-घूसों का प्रयास बंट रहा है। ऐसे में इतनी गुटबाजी के चलते कांग्रेस को कोई भविष्य नहीं। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी को भी निशाने पर लिया और कहा कि हरियाणा में आप का खाता तक नहीं खुलेगा।
क्योंकि भगवंत मान ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भी हरियाणा को पीने का पानी नहीं दिया। वहीं, बाढ़ के समय एसवाईएल में पानी देने की बात कहकर भगवंत मान ने हमें चिढ़ाने का काम किया।