Haryana: 10th postponed exams now held from 16 to 18

HBSE


हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं की स्थगित की गईं परीक्षाएं अब 16 से 18 अगस्त तक होंगी। वहीं डीएलएड परीक्षाएं 22 से 31 तक होंगी। इसके लिए शिक्षा बोर्ड ने स्थगित की गई परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी किया है। जो बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव व सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि नूंह हिंसा के कारण प्रदेश के कुछ जिलों में धारा 144 व परिस्थितियां सामान्य न होने के कारण प्रदेशभर में सेकेंडरी (शैक्षिक) व डीएलएड परीक्षाएं नौ अगस्त तक स्थगित कर दी गई थीं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब परिस्थितियां सामान्य होने के चलते शिक्षा बोर्ड ने स्थगित हुई सेकेंडरी (शैक्षिक) व डीएलएड की परीक्षा पुन: संचालित करवाए जाने का निर्णय लिया है। सेकेंडरी (शैक्षिक) की स्थगित हुई परीक्षाएं 16 से 18 अगस्त तक व डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष की स्थगित हुई परीक्षाएं 22 अगस्त से 31 अगस्त तक संचालित होंगी।

नया तिथि पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इसके अतिरिक्त जिला नूंह की 10 व 11 अगस्त की स्थगित हुई डीएलएड की परीक्षाओं की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। सेकेंडरी (शैक्षिक) के परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं लिखित परीक्षाओं के बाद 21 व 22 अगस्त को पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संचालित करवाई जाएगी।

डीएलएड की परीक्षा में नकल के 47 केस दर्ज

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की डीएलएड की शुक्रवार को आयोजित परीक्षा में नकल के 47 केस दर्ज किए गए। वहीं एक पर्यवेक्षक को ड्यूटी में कोताही बरतने पर रिलीव किया है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव व सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि सचिव के उड़नदस्ते ने सोनीपत के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। वहां पर नकल के सात केस दर्ज किए।

परीक्षा केंद्र गीता विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय सोनीपत-12(बी-1) से पर्यवेक्षक भावना टीजीटी को परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त किया गया। बोर्ड के अन्य उड़नदस्तों ने नकल के 40 केस दर्ज किए। शुक्रवार को डीएलएड की 73 परीक्षा केंद्रों पर 18859 छात्र अध्यापकों ने परीक्षा दी।

Share.
Exit mobile version