उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं,10 मार्च को मतगणना से पहले पूर्व सीएम हरीश रावत और सीएम पुष्कर सिंह धामी के बीच जुबानी जंग जारी है।दोनों एक दूसरे पर वार पलटवार कर रहे है तथा दोनों ही राज्य में अपनी पार्टी की सरकार बनाने का ठोस दावा कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (harish rawat)  ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उस बयान का जबाब दिया है जिसमें धामी ने कहा था कि कांग्रेस का प्रदेश में सरकार बनाने का भ्रम 10 मार्च को टूट जाएगा।

इसे भी पढ़ें – नाबालिग के साथ गैंगरेप में सात पर मुकदमा दर्ज, अश्लील वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेल

Harish Rawat – लालकुआं पहुंचे हरीश रावत ने कहा कि कर्म भारतीय जनता पार्टी के खराब थे, भ्रम उनका ही टूटना है। रावत ने कहा कि इस बार पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर थी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निष्ठापूर्वक पार्टी प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाया। रावत ने दावा किया कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी और राज्य प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा।

लालकुआं के नगर कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम रावत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बहुत अच्छा परफॉर्मेंस दिया है।  पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के चुनाव की कमान संभालने के बाद वहां कांग्रेस तीसरे विकल्प के रूप में उभरी है।

इसे भी पढ़ें – मंदिर-मंदिर जा रहे CM धामी, भाजपा की जीत और प्रदेश की खुशहाली के लिए कर रहे पूजा-अर्चना

उन्होंने कहा कि थाने बाज और बुलडोजर बाज से परेशान यूपी की जनता ने इस बार कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है। इसी के चलते देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद इस बार कांग्रेस चार राज्यों में सरकार बनाएगी। पूर्व सीएम हरीश रावत ने यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि अदूरदर्शिता और गलत नीतियों के चलते सैकड़ों भारतीय छात्र यूक्रेन में अब भी फंसे हैं। लंबे समय से रूस, यूक्रेन पर हमला करने की धमकियां दे रहा था। इसके बावजूद भारत सरकार आंखें मूंदे बैठी रही।

Share.
Exit mobile version