देवभूमि उत्तराखंड की केदारनाथ धाम यात्रा अपने अंतिम चरण में है. 23 अक्टूबर को भैया दूज के मौके पर बाबा केदारनाथ का कपाट बंद होने जा रहा है. मंदिर का कपाट बंद होने के साथ ही (Helicopter booking full) केदारनाथ धाम के लिए संचालित होने वाली हेलीकॉप्टर सेवाएं भी बंद हो जाएंगी. 12 अक्टूबर तक की बुकिंग पहले ही फुल हो चुकी है.

अब यात्री 13 से 21 अक्टूबर तक की यात्रा के लिए अपने टिकट बुक कर सकेंगे. इसके बाद हेली सेवा की कोई और बुकिंग उपलब्ध नहीं होगी. हालांकि बीच में मौसम खराब होने के चलते यात्रा को कई बार रोका गया, लेकिन अब मौसम सही होने पर यह यात्रा अंतिम दिनों में जोर पकड़ रही है. भारी संख्या में लोग यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – हिमाचल-उत्तराखंड में दोहरी स्थिति! समय से पहले बर्फबारी से पर्यटक खुश, लेकिन IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

केदारनाथ धाम यात्रा के लिए संचालित हेली सेवा- गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी से छह एविएशन कंपनियों के माध्यम से किया जाता है. अब यात्रा अंतिम चरण में है, जिसके चलते केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर सेवा के टिकटों की मारामारी है. ऐसे में आईआरसीटीसी ने केदारनाथ धाम अंतिम स्लॉट के लिए बुकिंग तिथि जारी कर दी है.

Helicopter booking full – अब आठ अक्टूबर को दोपहर 12 बजे वेबसाइट खुलेगी, जिसमें यात्री 13 से 21 अक्तूबर की यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकेंगे. इसके संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा सुचारु रूप से चल रही है. यात्रा के अंतिम स्टॉल की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी ने तारीख जारी कर दी है. इस तारीख के बाद कोई भी स्टॉल नहीं बचा है. इसके बाद कपाट को बंद कर दिया जाएगा.

Share.
Exit mobile version