हरिद्वार : ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में आर्यनगर चौक के समीप मिले अज्ञात व्यक्ति के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। अज्ञात व्यक्ति की हत्या की गई थी। हत्या किसी और ने नहीं (Friend Murdered) बल्कि मृतक के दोस्त ने ही की थी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि 11 सितम्बर की सुबह ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित आर्य नगर चौक के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था।

इसे भी पढ़ें – उप जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद भी नहीं माने छात्र, आमरण अनशन जारी

प्रथम दृष्ट्या मृत्यु का कारण वाहन दुर्घटना से लग रहा था। पुलिस के काफी प्रयास के बाद मृतक की शिनाख्त जयदेव निवासी पं बंगाल के रूप में हुई, जो काफी समय से ज्वालापुर क्षेत्र में रहकर मजदूरी का कार्य कर रहा था। इस मामले में 14 सितम्बर को राजेश खंडूजा पुत्र आरडी खंडूजा निवासी आर्य नगर चौक, ज्वालापुर ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। एसएसपी ने बताया कि हत्या की संभावना को देखते हुए रेल चौकी प्रभारी विकास रावत के नेतृत्व में
गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए।

इसे भी पढ़ें – बागेश्वर में केवल चुनाव नहीं जीता, सीएम धामी ने पीएम मोदी का भरोसा भी जीता

Friend Murdered – इस दौरान संदिग्धों से पूछताछ की गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को रेलवे स्टेशन ज्वालापुर से दबोचा लिया।पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपित ने अपना नाम मोहन पुत्र शिव जी बैठा निवासी भवानीपुर थाना संग्रामपुर मोतिहारी जिला बिहार बताया। उसने बताया कि वह मृतक का दोस्त है और उसके साथ काफी वर्षों से मजदूरी कर रहा था। नशा करने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद होने पर उसने पत्थर से सिर कुचलकर जयदेव की हत्या कर दी और गिरफ्तारी के डर से जिले से बाहर भागने की जुगत में रेलवे स्टेशन पहुंच गया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर भी बरामद कर लिया है।

Share.
Exit mobile version