उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में श्रद्धालुओं की सुविधा और यात्रा को आसान बनाने के लिए सोनप्रयाग से केदारनाथ मंदिर तक अत्याधुनिक रोपवे बनने जा रहा है. लगभग 4,081 करोड़ रुपये (Hi-tech ropeway will be built) की लागत से यह तैयार होगा. सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम की दूरी लगभग 21 किलोमीटर है, जिसे श्रद्धालु पैदल या खच्चर, डोली आदि के सहारे तय करते हैं. इस यात्रा में औसत 10 घंटे का समय लगता है. लेकिन रोपवे बनने के बाद यह दूरी घटकर 12.9 किलोमीटर रह जाएगी और यात्री केवल 40 मिनट में केदारनाथ धाम तक पहुंच सकेंगे.
Hi-tech ropeway will be built – इस प्रोजेक्ट के पूरा होने की समयसीमा साल 2032 तय की गई है. इस परियोजना की शुरुआत मार्च-अप्रैल 2026 में होने की संभावना है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस परियोजना का शिलान्यास 21 नवंबर 2022 को किया था और इसी वर्ष मार्च में केंद्रीय कैबिनेट ने इसे औपचारिक मंजूरी दी थी. इस मार्ग का प्रारंभिक सर्वे तीन वर्ष पूर्व किया गया था. अब अदाणी समूह अपने स्तर पर नया सर्वे करेगा.