गोपेश्वर : चमोली जिले के पोखरी महाविद्यालय में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर बीते चार दिनों से चल रहा आमरण अनशन शुक्रवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। छात्रों के आंदोलन को स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी अपना समर्थन दिया है। पांचवें दिन प्रशासन की ओर से (Fast Unto Death Continues) उप जिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे आंदोलनकारियों से मिलने पहुंचे तथा उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांग को शासन स्तर पर समाधान करने के लिए प्रयास किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – बागेश्वर में केवल चुनाव नहीं जीता, सीएम धामी ने पीएम मोदी का भरोसा भी जीता
लेकिन छात्रों ने उनकी बात नहीं मानी और आमरण अनशन पर डटे रहे। महाविद्यालय पोखरी के छात्र संघ अध्यक्ष अंकित चौधरी और छात्र प्रतिनिधि आकाश चमोला की ओर से महाविद्यालय की पांच सूत्रीय मांगों को लेकर बीते 11 सितम्बर से महाविद्यालय परिसर में आमरण अनशन किया जा रहा है। इस दौरान आमरण अनशन पर बैठे छात्रों के स्वास्थ्य में भी काफी गिरावट आ गयी है।
इसे भी पढ़ें – 51 फीसदी वोट के लिए पार्टी को समय व सहयोग दे कार्यकर्ता : प्रधान
Fast Unto Death Continues – स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की ओर से लगातार आंदोलनकारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। शुक्रवार को पांचवें दिन उपजिलाधिकारी छात्रों को समझाने के लिए महाविद्यालय पहुंचे, लेकिन छात्रों ने उनकी एक न सुनी और आमरण अनशन पर बैठे रहे। इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विकेन्द्र नेगी ने भी अनशन स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया।