उत्तरप्रदेश में माफियाओं और नेताओ की अवैध संपत्तियों पर सरकार की कार्रवाई निरंतर जारी है। माफिया एवं नेताओं द्वारा अतिक्रमण कर सरकारी जमीन पर हुए निर्माण को ध्वस्त करने हेतु सरकार का बुलडोजर चल रहा है। शाहजहांपुर के तिलहर में गुरुवार को पूर्व विधायक (Former MLA) की बहू को भी नहीं बख्शा गया और उनकी बिल्डिंग पर भी बुल्डोजर चला। पूर्व विधायक की बहू रुचि वर्मा के नाम बनी यह बिल्डिंग 25 वर्ग गज आगे बनी थी, जिसे गुरुवार को तोड़ दिया गया। इसको लेकर दो दिन पहले ही राजस्व की टीम ने आकर मेजरमेंट किया था।

इसे भी पढ़ें – खेत विवाद में छोटे भाई की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या, पिता पर भी चाकू से किया हमला,आरोपी फरार

Former MLA – तिलहर सीट से 2017 में भाजपा से विधायक बने रोशनलाल वर्मा पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद चर्चा में आए थे। रोशन लाल वर्मा कई बार सीएम योगी को लेकर भी जहर उगल चुके हें। 2022 विधानसभा चुनाव में रोशनलाल वर्मा स्वामी प्रसद मौर्य के सपा में शामिल होने के बाद वह भी सपा में शामिल हो गये थे। सपा की टिकट पर रोशनलाल वर्मा ने चुनाव लड़ा था लेकिन इस बार वह हार गए थे।

इसे भी पढ़ें – बरेली में महिला डॉक्‍टर ने दर्ज कराई शिकायत, हिजाब पहनने के लिए पति कर रहा परेशान

सोमवार को राजस्व विभाग की टीम ने पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा के कब्जे वाली जमीन की नाप करने आई थी। संडाखास के अशोक मिश्र ने एक वर्ष पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा पर उनकी और ग्राम पंचायत की जमीन कब्जाने का आरोप लगाया था। सोमवार को नायब तहसीलदार जगत जोशी के नेतृत्व में छह सदस्यीय राजस्व विभाग की टीम ने पहले संडा खास फिर निगोही में थाने के सामने बिल्डिंग की नाप की। नायब तहसीलदार ने बताया कि संडा खास में दो दुकान और प्लाटिंग की जमीन का कुछ हिस्सा और निगोही में दुकानों के समानांतर जगह ग्राम पंचायत में निकल रही है। नक्शा से मिलान कराने के बाद रिपोर्ट डीएम को सौंपी गई थी।

Share.
Exit mobile version