हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि के दिन दिवाली का त्योहार बड़े धूमधाम से मानाया जाता है. दिवाली के दिन घर दीयों से रौशन करने की पंरपरा है. साथ ही इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है. इस साल दिवाली 20 अक्टूबर को मनाई जाने वाली है. दीपों के इस त्योहार पर घर में कुछ पौधे लगाना बहुत ही शुभ होता है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दिवाली से पहले घर में कुछ पौधे लाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आशीर्वाद प्रदान करती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि वो कौनेसे पौधे हैं, जिनको दिवाली से पहले घर लाकर लगाने पर माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करती हैं.

तुलसी

भगवान विष्णु को तुलसी का पौधा अति प्रिय. इस पौधे में माता लक्ष्मी का वास होता है. तुलसी माता लक्ष्मी का ही स्वरूप मानी जाती हैं. घर में तुलसी का पौधा लगाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आशीर्वाद देती हैं, तुलसी, धार्मिक, स्वास्थय और वास्तु तीनों के लिहाज से शुभ मानी जाती है.

मनी प्लांट

मनी प्लांट बहुत शुुभ माना जाता है, धार्मिक मान्यता है कि जहां ये पौधा लगा होता है, वहां माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर प्रवेश करती हैं. इससे घर में खुशहाली और सुख-शांति बनी रहती है.

सफेद पलाश

सफेद पलाश बहुत लाभकारी होता है. माना जाता है ये पौधा बिमारियों से मुक्ति दिलाता है. ये पौधा माता लक्ष्मी का माना जाता है. इसे अगर घर या पूजा स्थल पर लगाया जाता है, तो समृद्धि और वैभव बढ़ता है. घर में सकारात्मक उर्जा रहती है.

स्नेक प्लांट

घर के मुख द्वार पर स्नेक प्लांट लागना बहुत शुभ माना जाता है. इस पौधे से धन आकर्षित होता है. नौकरी और कारोबार में तरक्की होती है. ये पौधा घर में शांति और संतुलन बनाए रखता है. इस पौधे को घर में लगाने से नकारात्मकता नहीं आती.

Share.
Exit mobile version