उत्तरप्रदेश : हरदोई जिले के पिहानी कोतवाली क्षेत्र के रैगाई गांव में खून के रिश्ते को तार तार कर देने वाली घटना घटित हुई। डेढ़ बीघा खेत (Murder In Farm Dispute) के लिए बड़ा भाई छोटे भाई की जान का प्यासा बन गया। बृहस्पतिवार की सुबह 4:00 बजे बड़े भाई ने चाकुओं से गोदकर छोटे भाई की निर्मम हत्या कर दी। हद तो तब हो गई जब आरोपित ने अपने पिता को भी चाकुओं से गोदकर मरणासन्न कर दिया। घटना को सुन क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने जेठ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इसे भी पढ़ें – बरेली में महिला डॉक्‍टर ने दर्ज कराई शिकायत, हिजाब पहनने के लिए पति कर रहा परेशान

Murder In Farm Dispute – ग्राम रैगाई में डेढ़ बीघा खेत को लेकर बड़े भाई राधेश्याम ने छोटे भाई विजय पाल को चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। कलयुगी भाई व पुत्र ने अपने पिता को भी नहीं बख्शा, पिता रामकिशन को भी चाकुओं से गोदकर मरणासन्न स्थिति में छोड़कर मौके से फरार हो गया। परिवारिक जनों व मोहल्ले वालों ने विजयपाल व रामकिशन को पिहानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने विजयपाल को मृत घोषित कर दिया व रामकिशन का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

इसे भी पढ़ें – लव जिहाद : कोर्ट में बोली रितिका-पति है साजिद,उसी के साथ रहूंगी

घटना की खबर सुन आसपास हड़कंप मच गया। पुलिस ने मृतक विजयपाल की पत्नी माला की तहरीर पर बड़े भाई राधेश्याम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक विजयपाल की पत्नी माला ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह 4:00 बजे जेठ राधेश्याम पति विजय पाल व ससुर रामकिशन से डेढ़ बीघा खेत के बंटवारे को लेकर झगड़ा करने लगा ।उसी दौरान जेठ राधेश्याम ने पति विजय पाल व ससुर रामकिशन को चाकुओं से हमला कर दिया। घटना के समय सास सरोजिनी, देवर लखविंदर वह पुत्री अर्चना मौके पर मौजूद थे। घटना के संबंध में कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि की पत्नी की तहरीर पर जेठ के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। शीघ्र ही गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा जाएगा।

 

Share.
Exit mobile version