उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब यहां एक नई नवेली दुल्हन की हत्या कर दी गई. हत्या के दो दिन बाद अब आरोपी का एनकाउंटर हुआ है. पुलिस मुठभेड़ में (Frustration over girlfriend’s wedding) आरोपी के पैर में गोली लगी है. उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पता चला कि आरोपी का मृतका से अफेयर था. जब उसकी शादी किसी और युवक से हुई तो आरोपी प्रेमी बौखला गया. उसने फिर इस वारदात को अंजाम दिया.
जानकारी के मुताबिक, सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे के कानूनगो का पुरवा की निवासी नवविवाहिता अंजली देवी (30) पत्नी दिलीप पटेल बुधवार को घर पर अकेली थी. विवाहिता के ससुर मोहन पटेल और सास सुमित्रा देवी खेत में धान कटवा रहे थे.
इसे भी पढ़ें – ADM पर लगा भ्रष्टाचार का दाग: रिश्वत लेने के आरोप में ADM भैरो सिंह के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में FIR दर्ज