Farmers gathered in village Bidhaikheda to surround house of Panchayat Minister in Fatehabad

मौके पर मौजूद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के गांव बिढाईखेड़ा स्थित आवास का घेराव करने के लिए किसान कम्युनिटी सेंटर में जमा होने शुरू हो चुके हैं। किसानों द्वारा 2 बजे पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के आवास के घेराव व प्रदर्शन की काल की गई। इसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। फतेहाबाद जिले से दो डीएसपी के नेतृत्व में सैकड़ो पुलिस कर्मचारी पंचायत मंत्री के आवास पर तैनात किए गए हैं ताकि सुरक्षा व्यवस्था को बनाया जा सके।

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर नैन, रंजीत ढिल्लों, लाभ सिंह आदि किसान नेताओं ने बताया कि किसनों की समस्याओं पर प्रदेश सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है फतेहाबाद जिले के 118 गांव बाढ़ से प्रभावित रहे हैं। अभी तक किसानों को न तो मुआवजा मिला है और न ही उनकी और किसी तरीके से सुध ली गई है। किसानों की फसल ही बर्बाद नहीं हुई बल्कि उनके मकान, ट्यूबवेल और अन्य सामान भी बर्बाद हुआ है।

किसान मुआवजे की मांग को लेकर फतेहाबाद के लघु सचिवालय के बाहर एक महीने से पड़ाव डाले हुए हैं लेकिन सरकार की ओर से कोई भी बातचीत नहीं की गई है और न हीं कोई सकारात्मक कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि 31 अगस्त को फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम के आवास का भी घेराव किया गया था। फिर भी किसानों को राहत देने का काम नहीं किया गया है।

Share.
Exit mobile version