Dadri: Miscreants cheated to get government land at cheap rates, 40 lakh rupees cheated from father and son

ठगी
– फोटो : अमर उजाला


भाेपाल (मध्य-प्रदेश) के भीम नगर निवासी पिता-पुत्र ने दादरी निवासी पिता-पुत्र से 40 लाख रुपये ठग लिए। ठगी सस्ते दामों पर सरकारी जमीन दिलाने और निवेश में मुनाफा कमाने का झांसा देकर की गई। दादरी आर्थिक अपराध शाखा की जांच के बाद सिटी थाने में आरोपी उत्तम शर्मा और उसके बेटे अंकित शर्मा पर धारा 120-बी, 406 व 420 के तहत केस दर्ज किया गया है।

पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार

पुलिस को दी शिकायत में शहर निवासी पूर्णचंद ने बताया कि उसके बेटे की दोस्ती काफी समय से बेरला निवासी मुकेश से है। 28 दिसंबर 2021 को उसका बेटा मुकेश के घर गया था और वहां उसकी मुलाकात भोपाल के भीम नगर निवासी अंकित शर्मा पुत्र उत्तम शर्मा से हुई। अंकित मुकेश का दोस्त है। इसके बाद अंकित और पूर्णचंद के बेटे की बातें होने लगी।

अक्तूबर 2022 में अंकित शर्मा ने बताया कि उसके पिता उत्तम शर्मा भोपाल के सतपुडा भवन में वन विभाग में ग्रेड-2 अफसर है। उसके पापा का दिल्ली में अन्य प्रदेशों में आना-जाना रहता है और वहां के बड़े वन विभाग के अधिकारियों से भी उनकी अच्छी जान पहचान है। अंकित शर्मा ने बताया कि जल्दी ही हरियाणा सरकार कुछ जिलों में जमीन की नीलामी करेगी और अगर तुम्हें जमीन लेनी है तो बता देना।

शिकायकर्ता पूर्णचंद ने बताया कि इसके बाद अंकित ने व्हाट्सएप के माध्यम से एक नोटिस भेजा जिसमे लिखा था कि हरियाणा सरकार फरवरी 2023 या मई 2023

में कुछ जिलों की जमीन की नीलामी प्रदेशों के वन विभाग के अधिकारियों के माध्यम से करेगी और 5 किस्तों में जमीन की पूरी राशि जमा करने पर जमीन का रजिस्ट्रेशन एवं कब्जा खरीदने वाले को दिया जाएगा। पूर्णचंद के अनुसार इसके बाद उत्तम शर्मा ने उनसे बात कर जमीन खरीदने के लिए मना लिया। इसके बाद उनसे 40 लाख रुपये की राशि ठगी गई। आर्थिक अपराध शाखा ने जांच के बाद आरोपी पिता-पुत्र पर केस दर्ज कर लिया है।

Share.
Exit mobile version