उत्तराखंड:विधानसभा चुनाव 2022 की 10 मार्च को होने वाली मतगणना के लिए कांग्रेस (congress) ने एक खास रणनीति बनाई है। मतगणना के दिन हर पोलिंग स्टेशन पर कांग्रेस का एक केंद्रीय आबर्ज्वर तैनात रहेगा। आब्जर्वर की जिम्मेदारी होगी कि वो मतगणना के दौरान प्रत्याशी की सहायता करे।और आवश्यकता पड़ने पर प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व की सहायता ले। चुनाव नतीजे आने के बाद जीता हुए प्रत्याशी आब्जर्वर की सुरक्षा में रहेगा। सू्त्रों के अनुसार ये जीते हुए प्रत्याशी कांग्रेस शासित दूसरे राज्यों को भी भेजे जा सकते हैं। कांग्रेस (congress) ने मतगणना और सरकार बनने की संभावना पर पूर्णरूपेण अपनी रणनीति को अंतिम रूप दे दिया है।

इसे भी पढ़ें – भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे देहरादून,सियासी गर्मी बढ़ी कांग्रेस हुई चौकन्नी

राजपुर रोड स्थित एक होटल में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, केंद्रीय आब्जर्वर सांसद दीपेंद्र हुड्डा, कर्नाटक के पूर्व काबीना मंत्री एमबी पाटिल, पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व काबीना मंत्री यशपाल आर्य ने आज सुबह से दोपहर दो बजे तक सिलसिलेवार कई बैठकों के बाद कुछ अहम निर्णय किए हैं।

प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की आज पूर्व सीएम हरीश रावत के साथ अच्छी कैमिस्ट्री नजर आई। सुबह होटल में मुलाकात के वक्त प्रभारी ने मुस्कुराते हुए रावत से हाथ मिलाया और शुभकामनाएं दी। कहा कि, रावत ने चुनाव अभियान को बेहतर तरीके से संभाला। दोपहर बैठक खत्म होने के बाद प्रभारी ने नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ कुछ देर तक अकेले में गुफ्तगू की। प्रभारी भीड़ से अलग होकर प्रीतम को होटल के लॉन में ले गए। वहां उन्होंने चर्चा की और उसके बाद प्रीतम अपने समर्थकों के साथ होटल से वापस चले गए।

इसे भी पढ़ें – एक्जिट पोल पर बोले CM धामी, फिर बनाएंगे भाजपा की सरकार

congress – कांग्रेस ने मंगलवार देर शाम 17 वरिष्ठ नेताओं को जिलावार  केंद्रीय आब्जर्वर नियुक्त कर दिया। हरिद्वार, देहरादून, चंपावत, पिथौरागढ़ में दो दो आबजर्वर नियुक्त किए गए हैं। इनके साथ ही राज्य स्तर पर भी पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व काबीना मंत्री यशपाल आर्य समेत 20 नेताओं को स्थानीय स्तर पर जिम्मेदारियां सौंपी गईं है।

Share.
Exit mobile version